राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मेरठ में आज चुनावी जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास के लिए बनाया गठबंधन म्यूजिकल, कैंची, बल्ले के उद्दयोग हैं लोकदल की बल्ले बल्ले करा दो इस बार सीएम के पद की गरिमा होती है लेकिन उनमें कड़वाहट है भाजपा ने लट्ठ मार शासन किया जैसे हनुमान जी ताकत भूल गए थे उसी तरह हम लोग भी ताकत भूल गए थे उनकी तरह पहचानों अपनी ताकत जन आंदोलन के सामने कोई ताकत नहीं टिकती।
यह भी पढ़ें-केशव प्रसाद मौर्य आज करेंगे रामपुर का दौरा
जयंत चौधरी ने कहा कि बिजनौर से नीरज चुनाव लड़ रहे हैं उन पर राष्ट्र दोह का मुकदमा दर्ज किया क्या रालोद के कार्यक्रम में पाकिस्तान के नारे लगेंगे कोई उनसे पूछे बिजनौर में धूप निकली है वहां मोदी जी जा रहे थे लेकिन अब भाजपा का ही मौसम खराब हो गया है इसलिए उन्हें कार्यक्रम रद करना पड़ा गंठबंधन की सरकार बनेगी रोजगार के मौके देंगे लंबे समय से सेना की भर्ती नहीं हुई उसमें जरुरत पड़ी तो उम्र की छूट दिलाएंगे ठंडे मत पड़ना गर्मी बनाएं रखना योगी जी गर्मी की बात करते हैं उलूल जुलूल बोल रहे है सीएम पद की गरिमा होती है।
आरती राणा