उत्तराखंड विधानसभा चुनाव होने में मात्र आज का दिन शेष बचा है चुनावी समर के लिए सभी राजनीतिक दल तैयार हो चुके है, वहीं आज पोलिंग पार्टियों द्वारा भी अपने- अपने पोलिंग स्थलों पर पहुंचा जा रहा है। राजनीतिक दलों द्वारा चुनावी समर में उतरने के लिए स्व. सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम को हर समय अपने साथ ही रखा गया है, चाहे राजनीतिक दल बीजेपी की बात करें या फिर कांग्रेस सभी दलों के नेताओं द्वारा सीडीएस रावत का नाम पूरी तरह जपा जा रहा है, वहीं जब राजनीतिक दलों ने अपने घोषणा पत्र जारी भी किए तब भी घोषणा पत्र में भी कोई दल सीडीएस रावत का नाम नहीं भूला।
सभी राजनीतिक दलों द्वारा सीडीएस बिपिन रावत के नाम से महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। अब दस मार्च को ही पता चलेगा कि स्व. सीडीएस बिपिन रावत के नाम का फायदा उठाने में कौन सी पार्टी कामयाब रही है।
बीजेपी ने अपने दृष्टिपत्र में सत्ता में दोबारा आने पर जनरल बिपिन सिंह रावत, पूर्व सैनिक क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट स्थापित करने की घोषणा की है। इस ट्रस्ट के माध्यम से 5 लाख रुपये तक के ऋण के लिए पूर्व सैनिकों को 50 फीसदी की सीमा तक का गारंटी कवर दिया जाएगा, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वयं सीडीएस रावत को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है, साथ ही न केवल पीएम मोदी बल्कि भाजपा के दूसरे नेताओं द्वारा भी सीडीएस के नाम पर खूब सियासी चाल चली गई है।
यह भी पढे़ं- जन चौपाल कार्यक्रम के तहत पीएम टिहरी जिले को करेंगे वर्चुअल संबोधित
शहीद यात्रा निकाली थी
बात अगर कांग्रेस पार्टी की करें तो राहुल गांधी ने परेड ग्राउंड में हुई रैली से सीडीएस रावत के बड़े कटआउट लगाए, साथ ही पार्टी ने शहीद सम्मान यात्रा निकाली व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सीडीएस रावत के गांव तक चले गए।
सिमरन बिंजोला