पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार रोडवेज डिपो के कर्मचारी पिछले 5 दिन से हड़ताल पर हैं। वहीं दूसरी तरफ इसका फायदा डग्गामार वाहन उठा रहे हैं। डग्गामार वाहन रोडवेज बस स्टैंड के सामने ही खड़े होकर सवारिया ले जाने का काम कर रहे हैं जिससे रोडवेज विभाग को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है और उत्तराखंड सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है।
इसी को देखते हुए आज रोडवेज कर्मचारियों ने डग्गामार वाहन को पकड़ कर रोडवेज बस स्टैंड में खड़ा कर दिया। डग्गामार वाहन के स्वामी ने अपने साथ कुछ दबंगों को ले जाकर रोडवेज कर्मचारियों को धमकी देते हुए गाली गलौज की और हंगामा किया।
रोडवेज कर्मचारियों ने जब इस बात की आरएसएम से शिकायत की तो शिकायत के बाद आरटीओ कोटद्वार मौके पर पहुंचे और डग्गामार वाहन का चालान कर दिया।
यह भी पढ़ें:- चुनावी सरगर्मी के बीच उत्तराखंड कांग्रेस की अहम बैठक कल
जानकारी के अनुसार पिछले 5 दिनों से रोडवेज कर्मचारी वेतन ना मिलने को लेकर धरने पर बैठे हैं उनका कहना है कि उन्हें पिछले 2 महीने से कोई वेतन नहीं दिया गया है जिसके चलते वो आर्थिक तंगी की स्थिति से जूझ रहे हैं। रोडवेज कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द वेतन दिया जाए और जो डग्गामार वाहन रोडवेज विभाग को नुकसान पहुंचा रहे हैं उन पर तुरंत रोक लगाई जाए। रोडवेज कर्मचारियों ने डग्गामार वाहन के स्वामी के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है।