यूक्रेन के फ़्रांकिवस्क नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी मे एमबीबीएस पांच वें वर्ष के छात्र पारस अग्रवाल जोकि उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले की किच्छा विधानसभा के रहने वाले है। यूक्रेन ओर रूस के बीच शुरू हुए युद्ध के बाद तीन पहले ही पारस अग्रवाल ने यूक्रेन से निकलकर रोमानिया पहुचकर राहत शिविर में रह रहे है,रोमानिया के राहत शिविर मे फंसे पारस अग्रवाल के परिजनों से निवर्तमान विधायक राजेश शुक्ला ने मुलाकात कर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
यह भी पढे़ं-देहरादून के CM दफ्तर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
निवर्तमान विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि मैं आज ही देहरादून जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष पारस अग्रवाल का मामला रखूंगा,ताकि तत्काल प्रभाव से विदेश मंत्रालय से वार्ता कर पारस को भारत लाया जा सकें।उन्होंने कहा कि भारत सरकार मिशन गंगा के तहत छात्रों को रेस्क्यू करके भारत लाया जा रहा है।वही छात्र के पिता कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कहा कि मेरी सरकार से अपील है तत्काल प्रभाव से सभी छात्रों का रेस्क्यू करके लाया जाए।