अवैध तरीके से चल रहे भूमि खुदान को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश दिखने को मिला

विकास खंड कोटाबाग के बैलपड़ाव में भूमि समतल के नाम पर अवैध तरीके से चल रहे भूमि खुदान को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। दर्जनों ग्रामीण सड़क किनारे ही टेंट गाड़कर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। धरने पर बैठे ग्रामीणों को अपना समर्थन देने पहुंचे ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल कहा कि भूमि समतल के नाम पर कुछ लोगों द्वारा मानकों के विपरीत जमकर भूमि का खुदान किया जा रहा है। जिस कारण यहां रात दिन चलने वाले डंपरों से जहां सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है तो वहीं अधिकांश काश्तकारों को भारी नुकसान हो रहा है।

इसी के साथ कुछ स्थानीय डंपर संचालकों का आरोप है। कि इस तरह के अवैध खनन से स्थानीय वाहन मालिकों का भी भारी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि स्थानीय प्रशासन व खनन विभाग को सबकुछ जानकारी होते हुए भी सभी मूकदर्शक बने हुए हैं। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की समस्या सुनने पहुंची एसडीएम रेखा कोहली ने ग्रामीणों से बात की। ग्रामीणों ने एसडीएम कोहली को अपनी समस्या बताते हुए स्थलीय निरीक्षण भी कराया।

यह भी पढे़ं- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड मूल के ऋषिकेश के नागरिकों की घर वापसी का सिलसिला जारी

इसी के साथ डीएम के नाम संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपते हुए समाधान कार्रवाई की मांग की। एसडीएम कोहली के साथ तहसीलदार प्रियंका रानी व क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक भी मौजूद थे। धरना प्रदर्शन करने वालों में पीयूष बिष्ट, भगवान सिंह रौतेला, बिट्टू कम्बोज, आज्ञाकार सिंह, जगदीश छिमवाल, प्रमोद नेगी, पाला सिंह, कपिल सुयाल, कमल पांडे, भवन सिंह, कैलाश तिवारी, गोधन फर्त्याल, मुकेश तिवारी, चंदन सिंह, सुलक्खन सिंह, विजेंदर सिंह बिष्ट, कर्मजीत सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

More From Author

सातवें चरण के रण में कुल 613 प्रत्याशी

गदरपुर पुलिस ने फरार चल रहे BJP नेता के घर मुनादी करवाकर कुर्की का नोटिस किया चस्पा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *