उधम सिंह: दीपक कुकरेजा मतगणना के बाद सभी प्रत्याशियों के विजय घोषित होने पर सभी ने अपने मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं को बधाई का पात्र बताते हुए कहा कि मतदाताओं की वजह से वह चुनकर आए हैं। और इसमें कार्यकर्ताओं का अहम रोल है वही अपनी बात रखते हुए बाजपुर से विधायक बने यशपाल आर्य ने कहां की यह में तीसरी बार जनता की बदौलत विधायक बन कर आया हूं क्योंकि मुझे अच्छे परिणामों की अपेक्षा थी लेकिन मैं बहुत कम मतों से जीता हूं लेकिन जीत तो जीत होती है ।
वही गदरपुर सीट से विधायक बने अरविंद पांडे ने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए धन्यवाद अदा किया काशीपुर से विजय हुये त्रिलोक सिंह चीमा के जीतने पर उनके पिताजी ने हरभजन सिंह चीमा ने इसे जनता का फैसला बताते हुए कहा कि मेरी उम्र अधिक हो जाने के कारण मेरे द्वारा पार्टी के आलाकमान अधिकारियों से आग्रह किया गया कि मेरे पुत्र को टिकट दिया।
जाए पार्टी ने मेरे निवेदन को स्वीकारा और मेरे पुत्र को टिकट दिया रणनीति बनाकर हमने और कार्यकर्ताओं ने मिलकर त्रिलोक सिंह को चुनाव लड़ाया और विजय हासिल की इस विजय का सारा श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है और मैं तहे दिल से भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद अदा करता हूं। वही जिले की रुद्रपुर सीट सबसे हॉट बनी रही थी और परिणाम जब आए तो सबको चौका दिया।
यह भी पढ़ें- मतगणना से पहले ही खिले कांग्रेसियों के चेहरे
शिव अरोड़ा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मीना शर्मा को 20,000 के अधिक मतों से पराजित कर विधायकी अपने नाम कर ली वही एक पर बात करते हुए शिव अरोड़ा ने कहा कि यह जीत मेरी जीत नहीं यह जनता की जीत है मेरी कार्यकर्ताओं की जीत है और मेरी जनता एवं कार्यकर्ताओं के हर सुख-दुख एवं विकास में मैं सदैव इसी प्रकार से खड़ा रहूंगा।