देहरादून से एक बुरी खबर सामने आ रही है ।जहां में एक ही परिवार में तीन लोगों दो बेटों और मॉ की मौत से पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है जहां पुलिस ने तीनों के शव को पोस्र्टमार्टम के लिए भेज दिया है । फिलहाल मौत का कारण जहर खाना बताया जा रहा है ।
जानकारी के मुताबिक घटना जस्सोंवाला गॉव की है जहां देर रात मृतका का पति इंद्रपाल सेलाकुई स्थित अपनी कंपनी से घर आया तो उसने घर का दरवाजा खट्खटाया और बाहर से आवाज देने पर जब काफी देर तक अंदर से दरवाजा नही खुला तो उसने कु़ंडी तोड दी । घर के अंदर जाते ही जब उसने कमरे का दृश्य देखा तो उसके पेरों तले जमीन खिसक गई । कमरे में उसके दो बेटे अंश पाल और शिव पाल और पत्नी सरोज एक कमरे मे बेसुध पडे थे । मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को CHC सहसपुर में भर्ती कराया जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया गया ।थाना अध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया की घटना स्थल पर खाना रखा था और उल्टियां भी की गई थी । इंद्रपाल से फिलहाल पूछताछ की जा रही है ।