उत्तराखंड के पौड़ी से एक बुरी खबर सामने आ रही है , जहां जंगल में लगी आग को बुझाने के दौरान दो युवकों की आग में झुलसने से मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार घटना पौड़ी के पोखरा ब्लाक के कंडुली गांव की है ,जहां दोनों युवक कुलदीप कुमार(26) पुत्र दीनदयाल नौटियाल और विकास रावत (23) पुत्र महिपाल सिंह दोस्त की शादी में शामिल होने दिल्ली से अपने गांव आए थे । मगर सोमवार देर शाम गांव में नजदीक जंगल में आग लम गई , सभी गांव वाले आग बुझाने में जूट गये ,और इसी के साथ ये दोनों युवक भी आग बुझाने में लग गये । मगर आग की लपटे इतनी तेज थी की ये दोनों युवक आग की चपेट में आ गये । इस हादसे में कुलदीप कुमार(26 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विकास रावत (23) ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया । घटना सतपाल महराज के पैतृक गांव की बताई जा रही है ।