हरिद्वार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है ,जहां शादी में पहुचे बरातियों का दुल्हन पक्ष के लोंगो के साथ कहासुनी होने लगी ,देखते देखते मामला मारपीट तक जा पहुंचा ,जब पुलिस तक सूचना पहूंची तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूल्हे समेत बाकी लोंगो को गिरफ्तार कर लिया ।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को हरिद्वार जिले के हिलबाईपास निवासी प्रिंस यादव की बारात भीमगोड़ा आई हुयी थी , जब बाराति पक्ष दुल्हन के यहां पहुचे तो उनकी किसी बात पर कहासुनी हो गयी , जिसके बाद उनके बीच लात घूसे चलने लगे उसके बाद दोनों पक्षों को शादी में आये मेहमानों ने शांत किया ,और दुल्हन की वदाई कर दी।, मौके पर आयी पुलिस दुल्हें और अन्य दो को गिरफ्तार कर थाने में ले गयी ,शुक्रवार की सुबह कोर्ट में उनकी पेशी की जाएगी।