
हरिद्वार में गंगा नदी में नहाते समय डूबने से देहरादून निवासी युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद गहरे पानी से शव को बरामद किया। घटना से मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम सप्त ऋषि क्षेत्र में परमार्थ आश्रम घाट पर देहरादून से आए कुछ युवक नहाने लगे इसी दौरान सूरज 23 वर्ष गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते सबकी आंखों के सामने से ओझल हो गया। घटना से हड़कंप मच गया।
यह भी पढे़ं- स्वास्थ्य मंत्री ने किया बी.डी. पांडे हॉस्पिटल का किया निरीक्षण
इसकी जानकारी जल पुलिस को दी गई इसके बाद जल पुलिस की टीम और एसडीआरएफ के गोताखोरों ने गंगा में युवक की तलाश शुरू की। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को गहरे पानी से बाहर निकाल लिया गया। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए लिए भेज दिया है।