उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव जल्द होने वाले है ऐसे में राजनीतिक दलों द्वारा जनता के बीच पहुंचकर अपनी पकड़ मजबूत बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसी को देखते हुए आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड दौरे पर पहुंच रहे है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुबह 11 बजे के आसपास देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां पार्टी के तमाम नेता उनके स्वागत में उपस्थित रहेंगे।
एयरपोर्ट से सीएम केजरीवाल सीधा देहरादून बीजापुर गेस्ट हाउस में जाएंगे, जहां दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आप पार्टी के पदाधिकारियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में बातचीत करेंगे। इसके बाद आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक करीब दो बजे के आसपास देहरादून परेड ग्राउंड पहुंचेंगे, यहां पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं व दिग्गज नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जोरदार स्वागत किया जाएगा।
यह भी पढे़ं-बच्चों को कल से लगेगी कोरोनारोधी वैक्सीन, रजिस्ट्रेशन हुए शुरु
परेड ग्राउंड पहुंचकर अरविंद केजरीवाल जनसभा को संबोधित करेंगे, साथ ही पूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों को भी सम्मानित करेंगे, इस दौरान बताया जा रहा है कि दिल्ली के सीएम और आप पार्टी के संयोजक केजरीवाल परेड ग्राउंड से जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड की जनता के लिए पांचवी घोषणा करके कुछ अलग तोहफा भेट रुप में प्रदान कर सकते है। सीएम केजरीवाल जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम चार बजे के आसपास दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे, वहीं आम आदमी पार्टी के कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली द्वारा कहा गया कि आज सीएम केजरीवाल की परेड ग्राउंड की जनसभा भाजपा व कांग्रेस की जनसभाओं से बड़ी साबित होगी।
10:30 pm
सिमरन बिंजोला