उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द होने वाले है जिसे देख आम आदमी पार्टी चुनावी तैयारियों में लगातार कार्यरत हो रखी है, आप पार्टी ने चुनावी नजदीकी को देख अपने प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है, जिसमें पार्टी द्वारा 51 नामों की घोषणा की गई है, वहीं 19 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होनी बाकी है, इन शेष सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर विचार लगातार किया जा रहा है। आप पार्टी अब जल्द ही अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सकती है, बताया जा रहा है कि आप पार्टी आज शाम तक या फिर कल तक अपने शेष प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है। शेष बचे 19 दावेदारों के नामों को लेकर पार्टी नेता लगातार विचार- विमर्श कर रहे है।
यह भी पढ़े-पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस में हुए शामिल
कांग्रेस और भाजपा में टिकटों को लेकर लगातार खींचतानी चल रही है, इसे देख आप पार्टी ने अपनी 19 सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए थे, लेकिन अब आज या कल में आप पार्टी अपने शेष प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया का कहना कि जल्द ही बाकी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जाएगा।
सिमरन बिंजोला