यूपी के आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी पकड़ को बनाए रखने के लिए दिल्ली के सीएम व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरिवंद केजरीवाल आज लखनऊ में रैली करेंगे।
आप अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल लखनऊ के आशियाना में स्थित स्मृति उपवन में रोजगार गारंटी रैली को संबोधित करेंगे। अपने कार्यक्रम के लिए आप अध्यक्ष आज दोपहर करीब 1 बजे प्रदेशी की राजधानी में आगमन करेंगे। लखनऊ प्रशासन द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाली की रैली के लिए मंजूरी भी दे दी है।
यह भी पढ़े-देहरादून में 15-18 साल के किशोरों को 3 जनवरी से लगेगा कोविड टीका
इस रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी की स्टेट यूनिटों द्वार सभी पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेंदारियों के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह का कहना है कि जनता महंगाई, बेरोजगारी, बिजली, पानी, शिक्षा, व कानून- व्यवस्था व महिलाओं से जुड़े मुद्दों को चिंतित होकर बदलाव का मन बना चुकी है।
बेरोजगारों के लिए करेंगे अहम ऐलान
पार्टी प्रभारी के अनुसार इस रैली में सीएम अरविंद केजरीवाल राज्य के बेरोजगारों के लिए अहम एलान करेंगे। पार्टी प्रभारी का कहना था कि सीएम केजरीवाल की पार्टी रैली के बाद ईलेक्शन कैपेन की गति बढ़ा देगी साथ ही इस कैपेन मे लड़कियों के साथ हो रहे क्राइम, बेकार कानून व्यवस्था, डोनेशन चोरी, महंगाई व भ्रष्टाचार के मामले को लेकर पार्टी के कार्य़कर्ता गांवो मे जाकर जनता में जागरुकता फैलाएगी। इस रैली के समय सभी कार्यकर्ताओं व अधिकारियों ने कोविड दिशा-निर्देशो पालन करवाने को लेकर सभी तैयारियां की हैं।
अंजली सजवाण