उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते आम आदमी पार्टी चुनावी रणनीति में पूरी तरह से उतर चुकी है, आप पार्टी के प्रत्याशियों से लेकर दिग्गज नेता तक सभी आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जोरों- शोरों से कसरत कर रहे है। आप पार्टी के रामनगर विधानसभा से प्रत्याशी शिशुपाल सिंह रावत द्वारा कहा गया कि उत्तराखंड में भी दिल्ली के जैसे ही विकास किया जाएगा। रामनगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शिशुपाल सिंह रावत ने युवाओं को रोजगार मिलने से लेकर बस अड्डे का निर्माण, खेल मैदान, स्टेडियम आदि क्षेत्र के विकास को लेकर कहा कि यह हमारी प्राथमिकता रहेगी, कि हम उत्तराखंड में भी दिल्ली के जैसा विकास करेंगे।
यह भी पढ़ें- हरक सिंह रावत कल होंगे कांग्रेस पार्टी में शामिल
आप पार्टी के रामनगर विधानसभा प्रत्याशी शिशुपाल सिंह रावत ने आगे कहा कि दिल्ली का मॉडल उत्तराखंड में भी उतारा जायेगा साथ ही कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने, रोजगार गारंटी देने, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा फ्री और आम आदमी पार्टी की राज्य में सरकार बनने पर राज्य का चहुंमुखी विकास करने का संकल्प लिया है। आप प्रत्याशी ने कहा कि उत्तराखंड में आप पार्टी की सरकार लाए और उत्तराखंड को विकास की ओर ले चले।
सिमरन बिंजोला