बांदा में एक अधिवक्ता वा उसके परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट कर फर्जी मुकदमे में फंसाने के आरोप को लेकर के अधिवक्ता संघ में काफी नाराजगी देखने को मिली है। जहां पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाते हुए अधिवक्ता संघ के लोगों ने न्यायिक जांच कराने की मांग न्यायालय से की है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने आरोप लगाया की एक वकील के साथ में पुलिस के द्वारा इतनी बर्बरता करना, वह भी कानून अपने हाथ में लेकर अधिवक्ता के साथ व उसके परिवार पर कहर बरसाना पुलिस की जातती करने का नमूना है।
आपको बता दें पूरा मामला बांदा के कोतवाली बबेरू क्षेत्र अंतर्गत से सिमौनी चौकी क्षेत्र अंतर्गत पडरी गांव से सामने आया है जहां पुलिस कर्मियों के द्वारा सम्मन तमिल करवाए जाने के संबंध में गांव गए हुए थे जहां पर पुलिस के साथ मारपीट करने की घटना सामने आई थी। इसके बाद में पुलिस की जवाबी कार्यवाही पर संबंधित आरोपियों के खिलाफ पुलिस पर ज्यादती करने का मामला सामने आया है, जहां बांदा कचहरी परिसर पर अधिवक्ता संघ के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है।
अधिवक्ता संघ के लोगों के माध्यम से पता चला कि बांदा में रह रहा अधिवक्ता जिसको पुलिस ने उठा कर के फर्जी मुकदमे में फंसाने का काम किया है और तो और उसके परिवार को भी नहीं बख्शा यहां तक महिलाओं को भी नहीं छोड़ा गया और बर्बरता दिखाते हुए बेरहमी से पीटा गया है।
बृजमोहन सिंह बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने बताया कि सिमौनी चौकी इंचार्ज की और गांव के प्रधान की मिलीभगत के चलते चौकी इंचार्ज के द्वारा ऐसी क्रूर कार्यशैली को अंजाम दिया गया है। क्योंकि गांव के प्रधान से इनकी नहीं बनती। वहीं शादी ड्रेस पर पहुंचे 2 लोगों के द्वारा फोटो खींची जा रही थी मना करने पर अपना परिचय ना बताने की वजह से गांव के ही कुछ लोगों ने पूछने का प्रयास किया तो बाइक से संबंधित सिंपल ड्रेस में सवार पुलिसकर्मी भागने का प्रयास कर रहे थे जिसके वजह से गांव वालों के पकड़ने मे छीना झपटी हुई है, और इतने में ही पुलिस के द्वारा हमारे अधिवक्ता गया प्रसाद यादव को बांदा से उठा कर ले जाया गया है। और अधिवक्ता के साथ में उनके परिवार में महिलाए, बच्चे एवं अन्य लोगों को बेरहमी से पीटा है। जिसकी बार अधिवक्ता संघ घोर निंदा करता है और न्यायिक जांच की मांग करता है।
यह भी पढ़ें-स्वामी मुक्तानंद को नम आंखों से बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने दी अंतिम विदाई
सीओ सिटी आर के सिंह द्वारा कचहरी परिसर में आक्रोशित वकीलों के हंगामे को देखते हुए पहुंचकर मामला शांत करवाने का प्रयास करवाया और संबंधित विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पड़री गांव की घटना है जहां अधिवक्ता के परिवार के साथ मारपीट की घटना का आरोप अधिवक्ता गणों द्वारा लगाया जा रहा है न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जा रही है।