उत्तराखंड के जोशीमठ क्षेत्र में भू-धंसाव से लोगों को चौतरफा खतरा उत्पन्न हो गया है।बता दें कि मकान और खेतों में दरारें आने के बाद अब हाईटेंशन लाइन के खंभे भी तिरछे हो गए हैं। साथ ही खेतों में लगाए माल्टे व सेब के पेड़ दरार गहरी होने के कारण गिरने शुरू हो गए हैं।
क्षेत्र के मनोहर बाग वार्ड में सबसे तेज भू-धंसाव हो रहा है। यहां कई घरों और गोशालाओं में दरारें आ गई हैं। भू धंसाव से हाईटेंशन लाइन के खंभे तिरछे हो गए हैं। जिससे खंभे के आसपास के घरों को खतरा पैदा हो गया है।