सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने धोखा दिया कोरोना में ऑक्सीजन और इंजेक्शन तक नहीं मिले अखिलेश आज अलीगढ़ में प्रेस से बातचीत कर रहे थे उन्होंने कहा पहले चरण को जो चुनाव चल रहा है उनमें जो नियम हैं उनका पालन करते हुए मीडिया के माध्यम से पहुंच रहे हैं यह चुनाव यूपी के भविष्य का चुनाव है संविधान को बचाने का चुनाव है अब समय बहुत कम बचा है
पहले चरण की जो हवा बता रही है यूपी के जनता ने मन बना लिया है बदलाव करना है अब रालोद व सपा के लिए यहां आया हूं मेरी अपील है दोनों के प्रत्याशियों को जिताएं लेकिन किसानों पर अन्याय कर रही है लोगों को परेशान किया जा रहा है किसान एक साथ तक तीन कानूनों के लिए बैठे रहे चुनाव नजदीक आया तो भाजपा ने तीनों काले कानून वापस ले लिए है।
यह भी पढ़ें- BJP ने हरीश रावत पर कसे तंज, कहा- कब ले रहे हैं राजनीति से संन्यास
जब कानून लागू हो रहे थे तो आप अच्छाई बता रहे थे लेकिन अब वापस क्यों लिए अगर तीन कानून हक में थे तो फिर वापस क्यों लिए किसानों को खाद नहीं मिल रही है बोरी में से चोरी हो रही है डीजल पेट्रोल महंगा है कमाई आधी है मंहगाई दो दुनी है लोग दूसरे राज्यों से यहां के जीटी रोड़ से पैदल जा रहे थे उस समय मजदूरों को अनाथ छोड़ दिया कोरोना के समय दवा मिलनी चाहिए थी अस्पताल में बैड नहीं थे ऑक्सीजन नहीं थे इन्जेकशन नहीं थे।
आरती राणा