उमेश पाल हत्याकांड में एक और खबर सामने आ रही है जहां एक आरोपी एनकाउंटर में मारा गया , आरोपी विजय कुमार उत्तरप्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया ,मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि आरोपी ने उमेश पाल पर पहली गोली चलाई थी ।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 6 बजे पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई थी , यह मुठभेड़ प्रयागराज के कौधियार इलाके में हुयी थी , मुठभेड़ के दौरान विजय कुमार को गोली लगी थी जिसके बाद वह घायल हो गया, उसके बाद उसको नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया जिसके बाद उसकी मृत्यू हो गयी , पलिस के अनुसार आरोपी विजय कुमार पर 50 हजार का ईनाम था, उसे उसकी गैंग में उस्मान चौधरी के नाम से जाना जाता था । सरकार ने उमेश पाल हत्यांकांड के सभी आरोपी के खिलाफ बड़ा ईनाम घोषित किया है ।