विधानसभा चुनाव से पहले गोवा में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए आम आदमी पार्टी के सीएम अरविंद केजरीवाल में कहा कि मुझे लगता है कि लोग टीएमसी को काफी अहमियत देते हैं जबकि मुझे लगता है कि टीएमसी के पास अभी 1 प्रतिशत वोट शेयर भी नहीं हैं यह 3 महीने पहले ही गोवा आई और ऐसे कोई लोकतंत्र नहीं चलता है लोकतंत्र को चलाने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरुरत पड़ती है इससे पहले अरविंद केजरिवाल ने गोवा में विधायकों के इस्तीफे को लेकर भी कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है।
यह भी पढ़ें-अखिलेश यादव मैनपुरी में करेंगे विजय यात्रा को संबोधित
उन्होंने कहा कि 15 विधायकों ने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ के टीएमसी का दामन थामा है इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस ने अपने विधायकों को बेच दिया है गोवा में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस 40 सदस्यीय सदन में 17 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी जिसमें से अब 15 विधायक कांग्रेस को छोड़कर दूसरी पार्टी में जा चुके हैं अब पार्टी के पास केवल दो ही विधायक बचे हुए हैं।
आरती राणा