उत्तराखंड
पौड़ी लोकसभा सीट से बलूनी सबसे ज्यादा वोट लेेकर जीत दर्ज की
दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के गणेश गोदियाल
संसदीय क्षेत्र 02-गढ़वाल सीट से नोटा सहित कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे। चमोली की तीनों विधानसभा से भाजपा के अनिल बूलनी को 95458, कांग्रेस के गणेश गोदियाल को 60811, बसपा के धीर सिंह को 936, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के अर्जुन सिंह को 315, उत्तराखंड क्रांति दल आशुतोष सिंह को 903, सैनिक समाज पार्टी के मुकेश पंत को 294, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के रेशमा पंवार को 192, उत्तराखंड समानता पार्टी के विनोद कुमार को 234, बहुजन मुक्ति पार्टी के श्यामलाल को 205, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया के सुरेश देवी को 446, निर्दलीय प्रत्याशी दीपेन्द्र सिंह नेगी को 395, निर्दलीय मुकेश प्रकाश को 874, निर्दलीय सोनू कुमार को 1149 तथा नोटा को 2872 मत पडे।
निर्वाचन आयोग के मतगणना प्रेक्षक डॉ इन्द्रजीत, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना एवं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार की निगरानी में चमोली जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना पीजी कॉलेज गोपेश्वर में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। मतगणना निर्धारित समय पर सुबह 8ः00 बजे शुरू हुई। बद्रीनाथ विधानसभा की मतगणना 15 राउंड, कर्णप्रयाग की 14 तथा थराली विधानसभा की गणना 15 राउंड में पूरी हुई। सभी राउंड की गणना पूरी होने के बाद आयोग के निर्देशानुसार एजेंटों की उपस्थिति में प्रत्येक विधानसभा के 5-5 मतदेय स्थलों की वीवीपैट पर्चियों का मिलान भी किया गया। बद्रीनाथ विधानसभा की मतगणना एआरओ आरके पांडेय, थराली की मतगणना एआरओ अबरार अहमद तथा कर्णप्रयाग की मतगणना एआरओ एसके पांडेय की देखरेख में शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
मतगणना की संपन्न होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश सहित राजनीतिक दलों की मौजूदगी में ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को विकास भवन स्थित वेयर हाउस में सील किया गया।