बीसीसीआई के एजीएम में निवर्तमान कोषाध्यक्ष और नए आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया कि क्रिकेट बोर्ड का ख़ज़ाना तीन साल में 3648 करोड़ रुपये से बढ़कर 9629 करोड़ रुपये हो गया है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश से गठित कमिटी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेटर्स के 33 महीनों के कार्यकाल के बाद सौरव गांगुली की टीम ने बीसीसीआई की कमान साल 2019 में संभाली थी।
अरुण धूमल ने बताया, “जब मौजूदा टीम ने साल 2019 में बीसीसीआई की कमान संभाली तो क्रिकेट बोर्ड के ख़ज़ाने में 3648 रुपये थे. जिसके बाद 9629 करोड़ रुपये हैं.
उन्होंने बताया, “राज्य क्रिकेट एसोसिएशंस को जितने पैसे दिए जाते थे, वो भी लगभग पांच गुना बढ़ गया है. सीओए के कार्यकाल में ये रक़म 680 करोड़ रुपये थी जो अब 3295 करोड़ रुपये है.”