Beating Retreat 2026

Beating Retreat 2026: दिल्ली मेट्रो के गेट होंगे बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ें जरूरी अपडेट

Beating Retreat 2026: 2026 में गणतंत्र दिवस के बाद आयोजित होने वाला बीटिंग रिट्रीट समारोह हर साल की तरह इस बार भी 29 जनवरी को विजय चौक पर होगा, जो गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन होता है। सुरक्षा कारणों से, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।

  1. मेट्रो के ये गेट रहेंगे बंद

सुरक्षा कारणों से 28 और 29 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक नीचे दिए गए स्टेशनों के कुछ गेट बंद रहेंगे:

  • उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन: रफी मार्ग की तरफ खुलने वाले गेट बंद रहेंगे।
  • सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन: रफी मार्ग वाले एग्जिट गेट बंद रहेंगे।
  • नोट: यात्री इन स्टेशनों के अन्य गेटों का इस्तेमाल कर सकेंगे। अन्य सभी मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी।
  1. सुरक्षा जांच में लगेगा अधिक समय

DMRC ने बताया है कि 29 जनवरी तक सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा जांच की जाएगी। ऐसे में मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी कतारें लग सकती हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें।

  1. ट्रैफिक पुलिस की पाबंदियां (शाम 4 से 6 बजे तक)

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी विजय चौक के आसपास कई रूट डायवर्ट किए हैं। 28 जनवरी को रिहर्सल के कारण शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक मध्य दिल्ली के कई रास्तों पर गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी।

क्या है बीटिंग रिट्रीट समारोह?

हर साल 29 जनवरी को विजय चौक पर ‘बीटिंग रिट्रीट’ का आयोजन होता है। यह गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के कार्यक्रमों के औपचारिक समापन का प्रतीक है। इसमें भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के बैंड राष्ट्रपति भवन के सामने देशभक्ति की धुनें बजाते हैं।

Read more:- UGC New Rules पर दिल्ली में बवाल, सवर्णों ने घेरा मुख्यालय

More From Author

Plane Crash

Plane Crash: कौन थे कैप्टन शांभवी पाठक और सुमित कपूर? जानें उन जांबाज पायलटों की कहानी

Union Budget 2026

पहली बार संडे को आएगा Union Budget, निर्मला सीतारमण के पिटारे से क्या निकलेगा खास?