उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है ,उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के बाद अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भी पेपर लीक करने वाले 200 से अधिक अभ्यर्थियों को प्रतिबंधित करने जा रही है ।पुलिस ने इन अभ्यर्थियों की सूची आयोग को सौप दी है । जल्द ही आयोग द्वारा इन्हे नोटिस जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दे कि हाल ही में अधीनस्थ सेवा आयोग की स्नातक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक का खुलासा हुआ था जिसके बाद से एक एक कर सचिवालय रक्षक भर्ती , वन दरोगा भर्ती और और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में भी पेपर लीक के मामले सामने आए थे ,आयोग ने इन सारे परिक्षाओं को रदृ कर दिया था .पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने जांच की थी ।जिसमें अभ्यर्थी से लेकर पेपर लीक से जुड़े आरएमएस कंपनी के मालिक सहित तमाम लोग सलाखों के पीछे चले गए थे। पुलिस ने जांच के बाद अब 200 से अधिक अभ्यर्थियों की सूची यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष को सौंप दी है। साथ ही आयोग द्वारा रदृ हुई परिक्षाओं का आयोजन मई जून में कराया जाएगा ।