Mridul Tiwari

Bigg Boss 19 : मृदुल तिवारी शो से बेघर, फैंस ने बिग बॉस का किया बायकॉट

Bigg Boss 19  : बिग बॉस 19 से सबके मनपसंद यूट्यूबर मृदुल तिवारी शो से मिड-एविक्शन में बाहर हो गए हैं। बता दें, ये एविक्शन लाइव ऑडियंस की वजह से हुआ। मृदुल के बाहर जाने के बाद सभी फैंस निराश हैं और सोशल मीडिया पर बिग बॉस का बायकॉट कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि ये एविक्शन पूरी तरह स्क्रिप्टेड और अनफेयर था।

कैप्टेंसी टास्क के दौरान बिग बॉस हाउस में लाइव ऑडियंस का ग्रुप पहुंचा। कंटेस्टेंट्स ने उनके सामने कैप्टेंसी के लिए कैंपेन किया, फिर सीक्रेट बैलेट से वोटिंग हुई। गौरव खन्ना और शहबाज बदेशा को सबसे ज्यादा वोट मिले, जिससे वे कैप्टेंसी के दावेदार बने। वहीं, मृदुल तिवारी को महज 4 वोट ही मिले, और तुरंत उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HNN 24×7 (@hnn24x7)

यह एविक्शन मृदुल के लिए ‘फुल सर्किल’ साबित हुआ,जिन दर्शकों ने वोटिंग से उन्हें घर में एंट्री दिलाई थी, उसी ऑडियंस ने उन्हें बाहर भी कर दिया। मृदुल का एलिमिनेशन इस बार आम नॉमिनेशन प्रक्रिया से अलग, लाइव ऑडियंस वोटिंग के जरिए हुआ।

फैंस हुए इमोशनल

फैंस को मृदुल का एविक्शन अनफेयर लगा। एक यूजर ने लिखा – ‘मृदुल तिवारी, ये शो आपके लिए नहीं था, आप इस घर में रहने के लिए बहुत ज्यादा अच्छे थे।’ एक ने कहा – ‘मृदुल तिवारी टॉप 5 में थे। बिग बॉस ने उनके साथ बहुत गलत किया।’ एक ने लिखा- ‘सॉरी मृदुल, सिर्फ 50 लोगों ने आपके रहने या जाने का फैसला किया। यह पूरी तरह प्लान्ड एविक्शन है।’

 

सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा ‘मृदुल ने दिल से गेम खेला, कुनिका, अशनूर और शहबाज से कहीं बेहतर। स्क्रिप्टेड बिग बॉस मृदुल के सफल करियर के सामने कुछ नहीं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘मृदुल तिवारी तुम शानदार हो। अगर मृदुल नहीं तो बिग बॉस भी नहीं।

गौरव और मृदुल तिवारी की एक वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमें मिड-एविक्शन में बाहर जाने की खबर सुनते ही बिग बॉस के घरवाले इमोशनल हो गए। सभी घरवाले मृदुल से गले मिलते नजर आए, और गौरव की आंखों में आँसू भी दिखाई दिए। जाते-जाते मृदुल तिवारी ने गौरव खन्ना के पैर भी छूए, अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए।

More From Author

DELHI BLAST : भीषण विस्फोट की जांच में हुआ अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

Rishikesh News :  शिवपुरी क्षेत्र में बंजी जंपिंग के दौरान चोटिल हुआ युवक 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *