कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए केंद्र के सहयोग से कोविड वैक्सीनेशन अभियान के एक वर्ष पूरा होने पर भाजपा पार्टी ने पत्रकार वार्ता कर अभियान की सफलता में सहभागी समस्त संस्थाओं और जनता को बधाई दी, इस अवसर पर भाजपा पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि यह अभियान विश्व का सबसे बड़ा और सबसे तेज़ टीकाकरण अभियान है, जिसके तहत अब तक 157 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज़ लगाए जा चुके हैं।
उत्तराखंड की बात करते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अब वैक्सीन के दायरे में आने वाले शत प्रतिशत लोगों को पहली और 90 फीसदी की दूसरी डोज़ दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य छोड़ सकती है पार्टी
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सुरेश जोशी ने कहा कि कल तक वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने वाले और भारतीय वैज्ञानिकों का अपमान करने वाले विपक्षी नेता अब इस अभियान की सफलता से घबराकर बात करने से भी डरते है। प्रदेश प्रवक्ता ने आगे बताया कि बीते वर्ष 16 जनवरी 2021 से शुरू इस महा अभियान में प्रत्येक दिन औसतन 43 लाख तक टीके लगाए जा रहे हैं, वहीं अब फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्यकर्मियों और 60 से ऊपर के बुज़ुर्गों को बूस्टर डोज़ लगाई जा रही है साथ ही 15 से 17 साल के बच्चों के लिए भी वैक्सीनेशन शुरु कर दिया है, जिसमें अब तक लगभग 3.31 करोड़ डोज़ लगाई जा चुकी हैं।
सिमरन बिंजोला