बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह की महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ
महाराष्ट्र के मुम्बई महानगर पालिका में उत्तर भारतीयों के खिलाफ लगातार उत्पीड़न करने वाले महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ एक बार फिर बीजेपी के सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने ताल ठोक दिया है। आज सांसद श्री सिंह देवरिया जिले के कसया मार्ग पर स्थित पलक लॉन में एक विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुम्बई के भीतर अपने उत्तरभारतीयों के खिलाफ उत्पीड़न करने वाले मनसे का राज ठाकरे को भगवान राम की नगरी अयोध्या में आने का कोई औचित्य नहीं है।
उसका पुर जोर विरोध किया जाएगा। सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने यह भी कहा कि जब मुझे पता चला कि राज ठाकरे अयोध्या आना चाहता है तो मैंने ठान लिया कि इसको उत्तर प्रदेश के सरजमीं पर कही भी घुसने नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ट्वीट कर अनुरोध किया कि किसी कीमत पर राज ठाकरे से न मिले, इसका हम लोग पुरजोर विरोध करेंगे।
यह भी पढे़ं- आजम खान को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
यह उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, मध्यप्रदेश राजस्थान का मुख्य अपराधी है। सांसद सिंह ने यह भी कहा उत्तर भारत के लोग सैकड़ो वर्षों से महाराष्ट्र व मुम्बई में रहते हैं वहाँ पर उनके खून पसीने की कमाई से व्यवसाय किया जाता है। तमाम छोटे-बड़े लोग अपनी जीविकोपार्जन करते हैं जो राज ठाकरे के गले के नीचे नही उतरता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा राज ठाकरे अब किसी उत्तरभारतीय के साथ किसी प्रकार की उत्पीड़न की तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।