यूपी में विधानसभा चुनाव कुछ दिनों में होने वाले हैं। इसी बीच भाजपा अपने जनसमर्थन को बढ़ाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। भाजपा जन विश्वास यात्रा, लोकार्पण, शिलान्यास के बाद अब गानो से भी अपने वोटो को बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
गायक व बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मतदाताओं को ध्यान आकर्षित करने के लिए एक शानदार गाना बनाया है।
बीजेपी सांसद की पकड़ पूर्वांचल पर बहुत अधिक है इसी कारण से उन्होंने अपने नए सॉन्ग में बोली व भाषा का विशेष ध्यान रखा है। इलेक्शन के समय में भाजपा सांसद ने अपने इस गाने में राम मंदिर व भगवा का जिक्र भी किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के सीएम धामी ने कोरोना रोकथाम को लेकर तैयारियां की साझा
भाजपा सांसद का अपने इस गाने पर कहना था कि वह गायक है तथा एक सांस्कृति व्याक्ति है इसलिए वह उसी रूप में लोगो तक मेसेज पहुंचाना का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना था कि इलेक्शन के दौरान जो लोग नेगेजिट बाते करते व षड़यंत्र करते हैं वह उनसे भिन्न अपनी बात सॉग्स से माध्याम से अपनी बात जनता तक पहुंचा रहे हैं। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी इस चुनावी दौर में जनता को यह सॉन्ग बहुत पसंद आ रहा है।
अंजली सजवाण