उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते राजनीतिक दल बीजेपी द्वारा चुनाव प्रचार को तेज करने के लिए उत्तराखंड पहुंचकर चुनावी हुंकार भरी जा रही है, इसी कड़ी में बीते दिन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दो दिवसीय दौरे के तहत उत्तराखंड पहुंचें हुए है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दौरे के चलते आज बागेश्वर जिले में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंच चुके है। जेपी नड्डा के बागेश्वर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत कर बागेश्वर स्थित बागनाथ मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे। बागनाथ मंदिर के दर्शन के बाद जेपी नड्डा अपने कार्यक्रम स्थल स्थानीय नुमाइश खेत के मैदान पर पहुंचे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बागेश्वर में अपने बीच देखकर भाजपा कार्यकर्ता गदगद हो गए।
यह भी पढ़ें-पीलीभीत से इस बार सपा का नहीं होगा एक भी मुस्लिम प्रत्याशी
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नुमाइश खेत के मैदान से भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है, साथ ही चौमुखी विकास के बारे में भी कार्यकर्ताओं को बता रहे हैं और जीत का मंत्र भी भाजपा प्रत्याशियों को दे रहे है।
सिमरन बिंजोला