उत्तराखंड में भाजपा की प्रदेश सह चुनाव प्रभारी व बंगाल से सांसद लाकेट चटर्जी ने कहा है कि बंगाल में भष्ट्राचार, तुष्टिकरण, महिला अपराध का बोलबाला चल रहा है। लाकेट चटर्जी का कहना है कि बंगाल के लोग भी समझ चुके है कि, अगर बंगाल में भाजपा की सरकार आती तो ऐसी स्थिति कभी न होती।
सूत्रों के अनुसार बंगाल में क्या चल रहा है, वहां उत्तराखंड में रह रहे बंगालवासियों को पता चल चुका है। सांसद लाकेट के पास ऊधमसिंहनगर जिले की भी जिम्मेदारी है। बंगाली मतदाताओं की अच्छी-खासी संख्या भी है। वही गुरुवार को मीडिया से बातचीत में चटर्जी ने दावा किया कि यहां रह रहे बंगाल के लोग भी यही चाहते हैं कि बंगाल जैसी स्थिति उत्तराखंड में न हो और उत्तराखंड में फिर से भाजपा की सरकार बने। वही कांग्रेस के पूर्व महामंत्री खजान पांण्डेय की पार्टी में फिर से वापसी हो गई है।
यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट : समक्ष रखा गया पुस्तक का एक अंश
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने गुरुवार को उनकी सदस्यता फिर से रखने की जानकारी भी दी है।