भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अपने एक बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज आध्यात्मिक तीर्थ की बात करते हैं। जो केजरीवाल रोज राम मंदिर के विरोधियों की ताल में ताल मिलाते हैं। अचानक वो सनातन धर्म और आस्था भक्ति में कैसे झुक गए। उनका यह झुकाव चुनावी महत्वकांशा से प्रेरित है।
मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड की जनता केजरीवाल के सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने व देशद्रोहियों की पैरवी करने में दिलचस्प नहीं है। हॉस्पिटल के लिए झूठे दावों ने उनकी पोल कोरोना काल के समय खोल दी हैं, साथ ही उत्तराखंड के कोटे व ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं के कोटे का भी मूल्य निर्धारण कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें-जल्द ही साकार होगा आत्मनिर्भर उत्तराखंड का मिशन
कौशिक का कहना है कि केजरीवाल को पहले दिल्ली की स्थिति को देखना चाहिए क्योंकि दिल्ली बरसात में पानी से भरा कटोरा बन जाती है। प्रदूषण इतना फैल चुका है कि सांस लेना तक मुश्किल हो चुका है। भाजपा अध्यक्ष के मुताबिक केजरीवाल अस्तित्व की खोज में घोषणाएं कर रहे हैं। इन सब का कोई अर्थ नहीं है। चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल उत्तराखंड जाकर जैसी घोषणाएं कर रहे हैं, उनका कोई फायदा नहीं है, केजरीवाल जनता का भरोसा खो चुके है। अब इन घोषणाओं का कोई अर्थ नहीं है।
सिमरन बिंजोला