आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बीते दिन अपनी 59 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी है, वहीं 11 सीटें अभी भी फंसी हुई है, इसमें कोटद्वार और डोईवाल प्रमुख तौर पर है। बताया जा रहा है शेष बची सीटों पर आज फैसला किया जा सकता है। कोटद्वार व डोईवाला विधानसभा सीट से सीडीएस दिवंगत जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत को मैदान में उतारने की चर्चाएं सामने आ रही है, वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा इस संबंध में साफ तौर से मनाई की जा रही है।
यह भी पढे़ें-केजरीवाल ने भेजा एलजी को वीकेंड कर्फ्यू हटाने का प्रस्ताव
सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात के बाद पार्टी में शामिल हुए सीडीएस दिवंगत रावत के भाई कर्नल विजय रावत को सैनिक वोटों को साधने के लिए भाजपा मैदान में उतार सकती है, वहीं डोईवाला सीट पर कई दावेदारों द्वारा जोर लगाया जा रहा है। पार्टी ने अभी कोटद्वार सीट पर नाम फाइनल नहीं किया है, इसी के साथ केदारनाथ, टिहरी, पिरान कलियर, झबरेड़ा, रानीखेत, जागेश्वर, हल्द्वानी, रुद्रपुर व लालकुआं पर भी निर्णय नहीं लिया गया है, इन सीटों पर आज फैसला किया जा सकता है।
सिमरन बिंजोला