होमउत्तरप्रदेशराष्ट्रीय

श्रीकृष्ण की नगरी से भी होगा भाजपा कि जनविश्वास यात्रा का शुभारंभ

मथुरा में 19वीं बार सीएम योगी करेंगे आगमन

साल 2022 में विधानसभा चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी अपनी पकड़ मजबूत करने में लग गई है। यूपी में निकल रही छह यात्राओं का शुभारंभ करके पार्टी बीजेपी सरकार की सफलताओं को जनता पहुंचाना चाहती है। 19 दिसंबर को श्रीकृष्ण कि नगरी मथुरा के रामलीला मैदान से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मथुरा से निकली इस यात्रा का समापन 1 जनवरी को पीलीभीत में होगा। सीएम योगी लगभग पौने 5 वर्ष में 19वीं बार मथुरा में आगमन करेंगे साथ ही मथुरी में यात्रा के शुभारंभ के आवसर पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मथुरा कि जनविश्वास यात्रा को सफल व एतिहासिक बनाने के लिए भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता तैयारियों में जी जान से जुटे हुए हैं। 19 दिसंबर को होने वाली इस यात्रा कि जानकारी देते हुए भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि इस अवसर पर एक विशाल जनसभा का भी आयोजन किए गए हैं।

प्रतिदिन विभिन्न मुख्य अतिथि लेंगें भाग

भाजपा के जिला अध्यक्ष मधु शर्मा व महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल का कहना है कि जनविश्वास यात्रा मथुरा जनपद के पांचों विधानसभा का भ्रमण करते हुए अलीगढ़ सीमा में प्रवेश करेगी। दोनो भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनविश्वास यात्रा के दौरान प्रतिदिन विभिन्न मुख्य अतिथि भाग लेंगे व जनविश्वास यात्रा के माध्यम से केंद्र प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को अवगत कराया जाएगा।

भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम को यादगार बनाने में जुटे

भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यात्रा व जनसभा सफल व यादगार बनाने के लिए प्रचार-प्रसार कर जनता से इसमें सम्मलित होने कि अपील कर रहे हैं। मथुरा में जनविश्वास रैली में वृंदावन सहित ब्रज के संतों से भी संपर्क करके उन्हें भी शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा जा रहा है। अंजली सजवाण  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button