उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के दौर को देखते हुए भाजपा पार्टी ने अपने विजय संकल्प यात्रा के रथों को रवाना कर दिया है विजय संकल्प यात्रा के कुमाऊं मंडल के रथ को 19 दिसंबर को बागेश्वर से केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुमाऊं मंडल की विजय संकल्प यात्रा 28 विधानसभा क्षेत्रों के भ्रमण के बाद आज खटीमा पहुंचेगी, जहां केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा कुमाऊं मंडल की यात्रा का समापन किया जाएगा।
यह भी पढ़े-पीएम मोदी 30 दिसंबर हल्द्वानी दौरे पर कुमाऊं को देंगे बड़ी सौगात
कुमाऊं मंडल की विजय संकल्प यात्रा के खटीमा पहुंचने के बाद राज्य आंदोलन के शहीदों को यात्रा श्रद्धांजलि देगी, इसके बाद परिवहन मंत्री नितिन गडकरी यात्रा का समापन करेंगे, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते दिन खटीमा में विजय संकल्प यात्रा के समापन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंच चुके है। सीएम धामी द्वारा यात्रा के समापन वाले स्थल में कार्यक्रम को लेकर पूरा निरीक्षण किया गया, साथ ही कहा कि सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के भार को संभालने के बाद क्षेत्र की तमाम जगहों पर सड़कों के जाल बिछ गए है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा के जायजे के दौरान बीती शाम को अपने गृह क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया।
सिमरन बिंजोला