उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते बसपा पार्टी ने चुनावी रणनीति में अपनी धार तेज कर दी है, पार्टी चुनावी शंखनाद के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते बसपा ने चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें बसपा पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों में से 37 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन कर दिया है।
यह भी पढ़े-देश की नामी हस्तियां भी आईं कोविड की चपेट में
बसपा पार्टी ने गंगोत्री से बुद्धिलाल, बदरीनाथ से मुकेश कोशवाल, थराली से गितेश कोशियाल, कर्णप्रयाग से भरत लाल शाह, केदारनाथ से प्रवीण प्रधान, रुद्रप्रयाग से दीपक आनंद, चकराता से भीष्म दत्त वर्मा, विकासनगर से अशोक सिंह, सहसपुर से योगराज, मसूरी से अशोक पंवार और जोईवाला से धीर सिंह बिष्ट को चुनावी रणनीति में आगे उतारा है। बसपा पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुनावी जंग के लिए तैयारी का ऐलान कर दिया है।
सिमरन बिंजोला