कांग्रेस की पूर्व महिला अध्यक्ष सरिता आर्य बीते दिन कांग्रेस पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल हो चुकी है, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में मदन कौशिक ने सरिता आर्य को देहरादून बीजेपी कार्यालय में पार्टी में शामिल किया। बीजेपी में शामिल हुई सरिता आर्य ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और नैनीताल के विधायक संजीव आर्य पर खूब जमकर वार किया। सरिता आर्य ने कहा कि महिलाओं की बात को न सुनने के कारण मैंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ा है, साथ ही बीजेपी में टिकट को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है, और बीजेपी में बिना किसी शर्त के शामिल हुई हूं।
यह भी पड़े-कोरोना के संक्रमण को लेकर आज सीएम अरविंद करेंगे प्रेस वार्ता
बीजेपी में शामिल होने के बाद अब सरिता आर्य कांग्रेस व कांग्रेसी नेताओं पर जमकर बरस रही है, वहीं बीजेपी के पक्ष में सरिता आर्य ने कहा कि यहां महिलाओं को सम्मान दिया जाता है, उनकी बात सुनी जाती है, साथ ही पार्टी के हर एक दावेदार को अपनी बात रखने का हक है। सरिता आर्य ने कहा कि वह बीजेपी के हर एक दावेदार से मुलाकात करेंगी, और सभी से भेंट कर पार्टी के बारे में जानकारी लेंगी। सरिता आर्य ने आगे कहा कि कांग्रेस के ज्यादा से ज्यादा लोग जल्द ही अब कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होंगे।
सिमरन बिंजोला