यूपी विधानसभा चुनाव में अब कानपुर बुंदेलखंड परिक्षेत्र में स्टार प्रचारकों की रैलियों का सिलसिला शुरु हो गया है इसी क्रम में बसपा प्रमुख मायावती औरैया के भदौरा पहुंची और जनसभा में महंगाई का मुद्दा उठाकर विपक्ष पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि इस सरकार में महंगाई तेजी से बढ़ी, गैस पेट्रोल समेत अन्य जरुरी वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़े हैं।
मायावती ने कहा कि डबल इंजन को अलग करने के बाद ही मायावती ने कहा कि डबल इंजन को अलग करने के बाद ही प्रदेश का विकास संभव होगा धरातल पर रोजगार के क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हुआ है सिर्फ बातें ही की जाती रही हैं कहा लोकतंत्र के हाथ फैसला है एक बार फिर पुराना विश्वास जताएं।
यह भी पढे़ं-खराब मौसम के कारण सीएम योगी का बरेली दौरा हुआ निरस्त
जनसभा स्थल पर बने पंडाल में समर्थकों के बीच से होकर वह मंच पर पहुंची और संबोधन शुरु किया मायावती ने हाथ हिलाकर जनसभा में आए समर्थकों को अभिवादन स्वीकार किया।यूपी विधानसभा चुनाव में औरैया पर सभी दलों ने नजरें लगा रखी हैं भाजपा और सपा के साथ बसपा ने भी पूरी ताकत झोंक दी है इसी क्रम में बसपा प्रमुख मायावती की जनसभा का कार्यक्रम में भदौरा और बिधूना में तय है।
आरती राणा