Budaun News

Budaun News: गैस गीजर से दम घुटने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत,भाई की हालत गंभीर

Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाहवाजपुर जफा में 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। यहाँ के निवासी सलीम अहमद के घर में बाथरूम में लगे गैस गीजर से गैस लीक होने के कारण उनके छोटे बेटे रयान (4 साल) की मौत हो गई, जबकि बड़ा बेटा सयान (11 साल) आईसीयू में भर्ती है।

कब हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे रयान और सयान बाथरूम में नहा रहे थे। दोनों ने बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया था और गीजर ऑन कर दिया था। काफी देर तक दोनों बाहर नहीं आए। उनकी मां रुखसार ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर देखा तो दोनों बच्चे बेहोशी की हालत में बाथरूम में पड़े थे।

परिवार ने दोनों बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया। डॉक्टरों ने छोटे बेटे रयान को मृत घोषित कर दिया। बड़े बेटे सयान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बरेली के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया।

परिवार का बयान

पिता सलीम अहमद ने बताया कि उन्होंने लगभग पांच साल पहले बाथरूम में गैस गीजर लगवाया था। शुक्रवार सुबह दोनों बच्चे रोज की तरह नहाने गए थे, लेकिन बाथरूम में बंद होने के कारण गैस के कारण दम घुटने से यह हादसा हुआ। परिजन हादसे के बाद सदमे में हैं और छोटे बच्चे रयान के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

कोतवाली सदर के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि घटना गैस गीजर से दम घुटने के कारण हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि परिजन किसी भी कानूनी कार्रवाई से मना कर चुके हैं।

Read more:- Mirzapur Train Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ट्रेन की चपेट में आने से छह यात्रियों की मौत

More From Author

Banke Bihari Temple

Banke Bihari Temple में रेलिंग व्यवस्था लागू, श्रद्धालुओं को मिलेगी धक्का-मुक्की से राहत

Odisha Plane Crash

Odisha Plane Crash: राउरकेला में 9-सीटर चार्टर्ड विमान हुआ क्रैश, सभी यात्री सुरक्षित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *