मेरठ में पहले चरण के मतदान में आज थम जाएगा प्रचार

भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मतदान से ठीक 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार रोक दिया जाएगा। मेरठ में आज शाम छह बजे तक ही विभिन्न पार्टी के प्रत्याशी प्रचार कर सकेंगे, समय सीमा बीतने के बाद प्रचार पर पाबंदी सख्ती से लागू करने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड के साथ पुलिस भी सड़क पर रहेगी।

यह भी पढ़े-लालकुआं विधानसभा से पूर्व सीएम हरीश रावत खुद बने स्टार प्रचारक

विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को जनपद की सात विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम तरह की तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया गया है। वहीं बीते दिन निरीक्षण अधिकारियों ने बूथों पर निरीक्षण किया और इस दौरान को कोई कमी तो निर्धारित समय सीमा के बाद प्रचार करने वाले प्रत्याशी पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा दस फरवरी को मतदान कराने के लिए 2962 पोलिंग पार्टियों को रवाना करने की तैयारियां को पूरा कर लिया गया है। पोलिंग पार्टियां विक्टोरिया पार्क, आइटीआइ साकेत से मतदान स्थलों के लिए रवाना की जाएंगी।

147 टेबिल से रवाना होंगी 2962 पार्टियां

मेरठ जिले की सातों विधानसभा के लिए कुल 2962 बूथों के लिए पोलिंग पार्टयां रवाना की जाएंगी इनके लिए प्रत्येक  विधानसभा क्षेत्र के लिए टेबिल लगाई जाएंगी। सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 147 टेबिल लगाई जाएंगी प्रत्येक टेबिल पर चार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। प्रत्येक टेबिल 20 पोलिंग पार्टियों को सामग्री उपलब्ध कराकर उन्हें मतदान के लिए रवाना करेगी।

आरती राणा  

More From Author

10 फरवरी को पीएम मोदी और राहुल गांधी करेंगे उत्तराखंड दौरा

यूपी में बीजेपी ने किया संकल्प पत्र जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *