केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कक्षा 10वीं के लिए बड़ी खबर है। अब CBSE ने वर्ष 2026 में होने वाली कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए बड़े बदलाव किए हैं। ये बदलाव खासतौर पर क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट पर किए गए हैं, जिससे परीक्षा की जांच प्रक्रिया और भी आसान हो सके।
बता दें, ये बदलाव विशेष रूप से विज्ञान (Science) और सामाजिक विज्ञान (Social Science) विषयों के लिए किए गए हैं। नई गाइडलाइंस के अनुसार छात्रों को अपनी आंसर शीट में भी उसी पैटर्न पर उत्तर लिखने होंगे।
विज्ञान का नया पैटर्न
अब साइंस का प्रश्नपत्र तीन हिस्सों में होगा:
- Section A – Biology (जीवविज्ञान)
- Section B – Chemistry (रसायन विज्ञान)
- Section C – Physics (भौतिक विज्ञान)
अब छात्रों को कॉपी में जवाब भी इसी क्रम में लिखना होगा और यदि किसी सेक्शन का उत्तर दूसरे सेक्शन में लिखा गया, तो उसे चेक नहीं किया जाएगा।
सामाजिक विज्ञान का नया पैटर्न
सोशल साइंस का पेपर अब चार भागों में होगा:
- Section A -History (इतिहास)
- Section B – Geography (भूगोल)
- Section C – Political Science (राजनीतिक विज्ञान)
- Section D – Economics (अर्थशास्त्र)
स्टूडेंट्स को अपनी आंसर बुक में भी चार सेक्शन बनाकर ही लिखना होगा। गलत सेक्शन में लिखे गए उत्तरों पर न तो अंक मिलेंगे और न ही रीचेकिंग की जाएगी।
2026 से लागू होगा नया प्रश्नपत्र पैटर्न
सीबीएसई ने बताया कि 2026 से क्वेश्चन पेपर इस तरह बनाया जाएगा:
- 50% प्रश्न – क्षमता आधारित (MCQ, केस स्टडी, स्रोत आधारित)
- 20% प्रश्न – केवल MCQ
- 30% प्रश्न – वर्णनात्मक (छोटे और बड़े उत्तर)
कब से शुरू है परीक्षा
CBSE 10th-12th बोर्ड परीक्षाएँ 17 फरवरी से शुरू होंगी। वहीं 10वीं की परीक्षाएँ 10 मार्च तक चलेंगी और 12वीं की परीक्षाएँ 9 अप्रैल को समाप्त होंगी।
Read more:- CAT 2025 Exam कल, ड्रेस कोड और जरूरी गाइडलाइंस आज ही कर लें चेक !
Also Follow HNN24x7 on Youtube
