यूपी में विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती है इन चुनावों को शान्तिपूर्ण और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए यूपी में पहली बार अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर पड़ने वाले बैरियरों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिसको लेकर गोरखपुर में पुलिस ने 142 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के लिए स्थानों को चिन्हित कर दिया है गोरखपुर के जनपदों की सीमाएं बिहार और नेपाल की सीमाओं से लगी हुई है उन सभी सीमाओं पर नाकाबंदी करने के साथ कैमरे भी लगा दिए गए हैं।
यह भी पढ़े- कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द जारी होने की संभावनाएं
वहीं देवरिया में 20 और कुशीनगर में 24 स्थानों में पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए स्थान चिन्हित कर दिए हैं जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिन-जिन स्थानों पर कैमरे लगाए जाने कि रिपार्ट तैयार की है उनमें अपराधियों के आने जाने की सुगमता एवं आपराधिक छवि के लोगों के जोन की सीमा मे घुसकर चुनाव को प्रभावित करने की आशंका जताई है।
आरती राणा