तमिलनाडू में कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में मरने वाले सीडीएस बिपीन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत आज करीब
4:45 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनका व उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर दिल्ली में स्थित उनके आवास से दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर श्मशान घाट पहुंचाया गया है।
उनके पार्थिव शरीर को गन कैरिएज पर रख कर उनकी अंतिम यात्रा अब बरार स्कवायर पहुंच चुकी है। बरार स्क्वायर पर उन्हें 17 तोपों कि सलामी दी जा रही है। इस दौरान 800 जवान वहां मौजूद हैं। इस दुखद समय पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मौजूद है। श्मशान परिसर पर सीडीएस रावत की बेटियां भी मौजूद हैं। सीडीएस रावत व उनकी पत्नी को अग्नि उनकी बेटिया देंगी । जिसके साथ वह अपनी पत्नी के साथ पंच तत्वों में वीलीन हो गए हैं।
यह भी पढ़ें-देहरादून के बाद 24 दिसंबर को हल्द्वानी में जनसभा करेंगे पीएम
विभिन्न देशों के रक्षा बलों के शीर्ष अधिकारियों ने भी बरार स्क्वायर पहुंचकर दोनों दिंवगत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, उत्ताखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, एनएसए अजीत डोभाल, जम्मू कश्मीर व दिल्ली के उपराज्यपाल, कांग्रेसी नेता राहुल गांधी, हरीष रावत सहित कई सांसद व कई सैन्य बलों के विरिष्ठ अफसर श्मशान परिसर में उपस्थित हैं।
अंजली सजवाण