सीएम योगी ने आगामी आने वाले दिनों में होली ,रमजान , , शब ए बारात ,रमजान , नवरोज, चैत्र नवरात्र इत्यादी हर त्यौहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के बारे में शासन स्तर के वरिष्ठ आधिकारियों जिला रेंज जोन और मंडल स्तर के आधिकारियों के साथ बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं, सीएम योगी ने कहा कि आगामी त्यौहारों के चलते जगह जगह पर शोभायात्राओं का आयोजन होगा, लेकिन हर्षेाउल्लास के इस समय हमें कानून व्यवस्था को भी ध्यान में रखना है ,विगत 6 वर्षा से हम त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मना रहे हैं अत: आगे भी हमे इसी तरीके से शांति और सतर्कता से आगे बढ़ना है , सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि – सभी त्यौहारों में शासन द्वारा सभी जरूरी सुविधाऐं उपलब्ध कराया जाए किंतु किसी भी प्रकार की अराजकता स्वीकार नहीं किया जाएगा । साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी गतिविधी न हो जिससे दूसरे धर्म के लोग भडके और हिंसा का माहोल उत्पन्न न हो