कोरोना महामारी के चलते देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने भी दस्तक दे दी है जिसके चलते प्रशासन ने बच्चों को भी कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने के निर्देश दे दिए है। इसी के तहत कल यानि तीन जनवरी से बच्चों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगनी शुरु हो जाएगी। बच्चों को वैक्सीन स्कूल स्तर पर ही लगाई जाएगी, जिसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, हालांकि पंजीकरण एक दो दिन पहले शुरु कर दिए जाने चाहिए थे, लेकिन पोर्टल पर दिक्कत आने के कारण पंजीकरण प्रक्रिया शुरु नहीं हो पाई।
जिले में 15 वर्ष से 18 वर्ष तक करीबन 60 हजार किशोर है, जिसको देख स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण करने की तैयारियों में पूरी तरह से जुट चुकी है। वहीं पंजीकरण करने में पोर्टल दिक्कत बताए जाने के कारण बच्चों के पंजीकरण नहीं हो पाए, जिस पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय शर्मा द्वारा बताया गया कि पंजीकरण आज दोपहर 12 बजे से शुरु हो चुका है, हालांकि पोर्टल में दिक्कत के कारण थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन पंजीकरण आज से ही शुरु होंगे।
यह भी पढ़ें- भाजपा महामंत्री बोले, तीर्थ स्थलों के विकास में भाजपा ने किए कार्य
ओमिक्रोन संक्रमण की रोकथाम के लिए कल से बूस्टर डोज लगना भी शुरु हो जाएगा, जो कि सर्वप्रथम फस्ट लाइन वर्कर को लगाई जाएगी और इसमें कोरोना की दूसरी डोज लगने के बाद 90 दिनों का वर्ग अंतराल रखा गया है।
सिमरन बिंजोला