मुराबाद के अमरोहा में चिट फंड कंपनी ने लोगों से 2 करोड़ की ठगी करने के बाद फरार हो गए बताया जा रहा है कि कंपनी ऐजेंटों ने उनके परिचितों रिश्तेदारों के दोगुने ब्याज का लालच देकर उनसे करोड़ों रुपये जमा करवाये और जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो 3 मार्च 2021 को कपंनी के चेयरमैन और सभी अधिकारियों ने उनके पैसे लौटाने से मना कर दिया ।
लोगों से दुरव्यवहार करने लगे इसके साथ ही उनको पुलिस में शिकायत न करने की भी धमकी देने लगे और उनसे कहा कि अगर उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी तो उनको जान से मार देंगें। और फिर वह लोग कुछ दिनों बाद वहां से लोगों के पैसे लेकर फरार हो गये जिसक बाद लोगों ने इसकी रिपोर्ट पास के थाने में दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें-कोराना के कारण दो सालों बाद सजे क्रिसमस के लिए बाजार
पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की पूरी छान बीन की जा रही है जिसके बाद मुजरिमों को हिरासत में लेकर उन पर कारवाई की जाएगी।
आरती राणा