Christmas 2025: देश भर में क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर हैं, ऐसे में दिल्ली यातायात पुलिस ने 24 और 25 दिसंबर को विशेष एडवाइजरी जारी की है, ताकि लोगों को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े और वे फेस्टिवल का आनंद आराम से ले सकें।
भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए, पुलिस ने साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल, डीएलएफ एवेन्यू मॉल और एमजीएफ मेट्रोपॉलिटन कोर्ट मॉल के आसपास विशेष यातायात व्यवस्था लागू करने की बात कही है। यह व्यवस्था दोनों दिन दोपहर 2 बजे से शुरू होगी और इसका उद्देश्य सुचारू यातायात सुनिश्चित करना और जन सुरक्षा बनाए रखना है।
इसके तहत प्रेस एन्क्लेव रोड और साकेत तथा पुष्प विहार की कई आंतरिक सड़कों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे। लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, महरौली-बदरपुर रोड और श्री अरबिंदो मार्ग पर प्रमुख चौराहों पर भी यातायात में बदलाव किए जाएंगे।
शेख सराय से हौज रानी तक डिवाइडर पर बने सभी मोड़ प्रतिबंधित समय के दौरान बंद रहेंगे। प्रेस एन्क्लेव रोड की दोनों लेनों पर भारी वाहन और डीटीसी/क्लस्टर बसों को अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, डीटीसी और क्लस्टर बसें एमबी रोड से एशियन मार्केट लाल बत्ती होते हुए पुष्प विहार की ओर नहीं जा सकेंगी।
ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए हैं। चिराग दिल्ली से कुतुब मीनार की ओर जाने वाले लोग खानपुर तिराहा, एमबी रोड और लाडो सराय तिराहे होकर जा सकते हैं। वहीं, आईआईटी फ्लाईओवर से संगम विहार या सैनिक फार्म की ओर जाने वाले लोग टीबी अस्पताल लाल बत्ती, लाडो सराय लाल बत्ती, एमबी रोड, चिराग दिल्ली और खानपुर लाल बत्ती होते हुए यात्रा कर सकते हैं.
Read more:- Weather News Today: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, 26 दिसंबर से फिर बढ़ेगी ठंड
Also Follow HNN24x7 on Youtube

