उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को सचिवालय में उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित होने जा रही है, चूंकि यह कैबिनेट बैठक उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र से पहले की जा रही है लिहाजा इस बैठक को हर पहलू से अहम माना जा रहा है। तो वहीं साथ ही यह भी उम्मीद करी जा रही है कि आज की इस बैठक में विभिन्न विभागों की नियमावलियों पर कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के साथ-साथ संशोधित भू-कानून पर भी निर्णय लिया जा सकता है। बीते वर्ष ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा बजट सत्र से पहले ही उत्तराखंड में सख्त भू-कानून लाने की बात कही थी, जिसके लिए उन्होंने एक समिति का गठन भी किया था और समिति ने मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी है। यही कारण भी है कि आगामी विधानसभ बजट सत्र जारी होनें से पहले आज 12 फरवरी को मुख्यंमंत्री धामी ने कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया है जिसमें भू-कानून के प्रस्ताव पर मुहर लगने की कड़ी संभावना भी जताई जा रही है।
कई प्रस्तावों संग लग सकती है भू-कानून पर मुहर
उत्तराखंड सचिवालय में आज 12 फरवरी को आयोजित कैबिनेट बैठक में योग नीति, महिला नीति सहित कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि भू-कानून जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर भी आज मुख्यमंत्री धामी अपनी मुहर लगा सकते हैं, वहीं चीनी मिलों के 123 सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने का मार्ग भी प्रशस्त हो सकता है। जैसा कि सर्वविदित है कि वर्ष 2024 में अगस्त में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने के प्रस्ताव में कुछ खामियां पाई गई थीं, जिस कारण इस प्रस्ताव को वापस भेज दिया गया था तो अब आज की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के भी प्रबल आसार जताए जा रहे हैं।