कोरोना संक्रमण कम होने के कारण दो साल बाद चारधाम यात्रा के लिए लोगों के खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। यात्रा क्षेत्रों में स्थित होटलों में 40 से 70 प्रतिशत तक की बुकिंग मिल चुकी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोविड महामारी के कारण पिछले दो साल में चारधाम यात्रा का संचालन पूरी तरह से नहीं हो पाया। लेकिन इस बार यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों का रिकॉर्ड टूटेगा। यह हमारे लिए एक चुनौती भी है कि देश दुनिया से आने वाले यात्री एक अच्छा संदेश लेकर जाएं।
शनिवार को जीएमएस रोड स्थित एक होटल में मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) की ओर से आयोजित पर्यटन व आतिथ्य सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश में साहसिक पर्यटन, वेलनेस, होम स्टे गतिविधियों पर आधारित वीडियो ॐ अपनाते हैं दिल खोल के ॐ और चारधाम पैदल मार्ग के सर्वेक्षण पर आधारित डॉक्यूमेंटरी का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री ने मोटरहोम एडवेंचर्स के सहयोग से प्रदेश में कैरावैन टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई कैरावैन का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था में पर्यटन उद्योग रीढ़ की हड्डी है। प्रदेश की एक बड़ी आबादी की आजीविका चारधाम यात्रा पर निर्भर है। कोविड महामारी के कारण पिछले दो साल में चारधाम यात्रा पूरे स्वरूप में संचालित नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें-MLC चुनाव: रायबरेली के 18 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी
सरकार की ओर से यात्रा संचालन के लिए हाईकोर्ट में आवेदन किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने सीमित संख्या में यात्रा शुरू करने के आदेश दिए। लेकिन यात्रा में कई अधिक तीर्थ यात्री पहुंच रहे थे। जिस पर सरकार ने दोबारा से हाईकोर्ट में यात्रियों की संख्या में छूट देने का अनुरोध किया। लेकिन इस बार चारधाम यात्रा पूरी क्षमता के साथ संचालित होगी।