2022 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा सरकार की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं इसके लिए आज भाजपा जनसुझाव रथ यात्रा का शुभारंभ करने जा रही है। जनरथ यात्रा का शुभारंभ हल्द्वानी से किया गया है जो हल्द्वानी से कुमाऊं के लिए निकलेगी। रथ यात्रा की सारी तैयारियां की जा चुकी हैं, जनसुझाव रथ यात्रा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल होंगे। बीजेपी द्वारा यात्रा शुभारंभ की तैयारियां ऊंचापुल रामलीला मैदान में की गई है। जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट द्वारा बताया गया कि रथ यात्रा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
यहा भी पढ़े-जनरल बिपिन रावत को देहरादून में पूर्व सैनिकों ने दी श्रध्दांजलि
जनरथ का आयोजन दोपहर 12 बजे से शुरु कर दिया जाएगा, जिसमें सीएम लगभग दोपहर 1:30 बजे के आसपास पहुंचकर जनसभा को संबोधित कर यात्रा का शुभारंभ करेंगे, वहीं जिलाध्यक्ष प्रदीप ने कहा कि जनरथ यात्रा हल्द्वानी से निकलकर पूरे कुमाऊं में निकाली जाएगी। इसमें एक पेटी सुझाव के रुप में रखी गयी है, जिसमें आमजन द्वारा अपने सुझावों को बताया जाएगा। आमजन के इन सुझावों को राज्य विकास के लिए उपयोग में लाया जाएगा। जनरथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर दो बजे ऊधमसिंह नगर के लिए निकलेंगे।
सिमरन बिंजोला