उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना महामारी के कारण बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, इसको देख सीएम ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त में टैबलेट देने की घोषणा की थी। इस पर आज से कार्य करना शुरु कर दिया है, स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून राजपुर रोड के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की सौ छात्राओं को मोबाइल टैबलेट वितरण किए।
राजकीय इंटर कॉलेज की बालिकाओं के चेहरे टैबलेट पाकर खिल उठे, इसे देख मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जो छात्राएं अभी नौवीं और 11वीं कक्षा में पढ़ रही है, उनको अगले साल सरकार की तरफ से मुफ्त में टैबलेट दिए जाएंगे, और कहा कि कोरोनाकाल में बच्चों को पढ़ाई करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिसे ध्यान में रख मुफ्त में यह टैबलेट बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे है।
यह भी पढ़ें- ओमिक्रोन के बाद बढ़ा कोरोना संक्रमण, देहरादून में हालात चिंताजनक
किच्छा विधानसभा के सभी हाई स्कूलों व इंटर कॉलेजों में भी छात्र- छात्राओं को क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में टैबलेट वितरित किए। आयोजन में सभा को संबोधित करते हुए विधायक शुक्ला ने कहा कि नए साल की शुरुआत में ही राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को नई तकनीकी से जुड़ने के लिए सीएम धामी ने टेबलेट देने की योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत किच्छा विधानसभा क्षेत्र के सभी 14 हाई स्कूल और इंटर कॉलेजों के 1998 छात्र- छात्राओं को सीधे- सीधे इसका लाभ मिलेगा।
सिमरन बिंजोला