मनीष सिसोदिया व संजय सिंह के परिवार से मिले CM केजरीवाल, कही ये बात
वक्त कितना भी कठिन क्यों न हो, हम सब परिवार एकजुट हैं: CM केजरीवाल
हम सभी सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं और अंत में जीत सत्य की होगी : CM केजरीवाल
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दीपावली के दिन रविवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे. उनसे मुलाकात के बाद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि वक्त कितना भी कठिन क्यों न हो, हम सब परिवार एकजुट हैं. हम सभी सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं और अंत में जीत सत्य की होगी.
शनिवार को कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी से मिलने की अनुमति थी. इसके बाद वह अपनी पत्नी से मिलने के लिए जेल से घर गए थे. पत्नी से अलग होने के दौरान उनके भावुक होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सिसोदिया जेल में बंद है. बीती 4 अक्टूबर को ईडी ने शराब नीति के मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया था. वर्तमान में दोनों लोग जेल में हैं. रविवार को दीपावली पर मुख्यमंत्री केजरीवाल पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के परिवार से मिलने के लिए पहुंचे. इसके बाद मुख्यमंत्री सांसद संजय सिंह के आवास पर पहुंचे, जहां पर उनके परिवार से मुलाकात की.
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1723678879439900897/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1723678879439900897%7Ctwgr%5E58fce53048c942913ac0008149ace7cc7fc3d435%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-31089707432347173993.ampproject.net%2F2310271806000%2Fframe.html
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर परिवार से मुलाकात करने की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है कि “आज दीपावली के अवसर पर मनीष और संजय के घर जाकर उनके परिवार से मिलकर त्योहार की खुशियां बाटी. वक्त चाहे कितना भी कठिन क्यों ना हो, हम सब परिवार एकजुट हैं. एकसाथ हैं. हम सब सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं और अंत में जीत सत्य की ही होगी.